डीएम सेल्वा कुमारी ने किया काली नदी का निरीक्षण


मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो
मंसूरपुर


किसानों को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित किया जायेगा


जिलाधिकारी ने हुसैनपुर बोपाडा गांव के समीप बह रही काली नदी का निरीक्षण किया।नदी में आ रहे नालों के बारे में जानकारी जुटाई और कहा कि दूषित पानी को काफी हद तक सही करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगें। किसानों को भी ऑर्गेनिक खेती करने के प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर कृषि विभाग, वन विभाग, प्रदूषण विभाग, सिंचाई विभाग आदि के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


गुरुवार दोपहर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपाड़ा के समीप बह रही काली नदी का निरीक्षण करने पहुंची। काफी देर तक निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने फैक्ट्रियों से आ रहे गंदे पानी के बारे में जानकारी जुटाई और कहा कि संबंधित फैक्ट्रियों के अधिकारियों को आदेशित किया जाएगा कि फैक्ट्रियों से दूषित पानी नालों में ना जाए इसके लिए फैक्ट्री में इंतजामात किए जाएं। नदी में इतना दूषित पानी ना बहे इसके लिए अलग से अतिशीघ्र एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। नदी के समीप के किसानों को ऑर्गेनिक खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नदी में बह रहे गंदे पानी से समीप के ग्रामीण भारी संख्या में लगातार बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। नलों के पानी तक दूषित हो चुके हैं। कैंसर जैसी घातक जानलेवा बीमारी से अनेकों ग्रामीण मौत की नींद सो चुके हैं।


जिलाधिकारी सहित इस मौके पर एडीएम, एसडीएम, प्रदूषण अधिकारी, कृषि विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग आदि के वरिष्ठ अधिकारी समेत बोपाडा ग्राम प्रधान अजयवीर सिंह उपस्थित रहे।


Comments