अधिवक्ता समीर सैफ़ी हत्याकांड में 4 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाख़िल


मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


सीए को पुलिस ने क्लीनचिट दी
15 अक्टूबर को अधिवक्ता का कार में अपहरण कर चलती कार में ही गलाघोंट कर की गई थी हत्या
20 अक्टूबर को पुलिस ने सीकरी के जंगल से दबी लाश को बरमाद कर 4 आरोपियों को किया था गिरफ्तार


गत 15 अक्टूबर 2019 को कोतवाली क्षेत्र के लद्दावाला निवासी अधिवक्ता समीर सैफ़ी का अपहरण कर कार में ही रस्सी से गला घोंट कर हत्या के बाद शव को सीकरी के जंगल में गड्ढा खोदकर दबा दिया था। पुलिस ने सनसनी खेज मामले में 4 अरोपियों शिंगोल अल्वी, मोनू, शालू व शव को ठिकाने लगाने वाले दिनेश के विरुद्ध हत्या अपहरण हत्या का षड्यंत्र रचने व सबूत मिटाने की संगीन धाराओं में चार्जशीट आज कोर्ट में दाखिल कर दी है।


चार्जशीट में परिजन की शिकायत में एक सीए अरशद को पुलिस ने क्लीनचिट दे दी है, जिसमें कहा गया है कि उसके घर व दफ्तर में सीसीटीवी फुटेज में उसका घर व दफ्तर में मौजूदगी पाई गई है, इस वजह से सीए के विरुद्ध कोई सबूत नही मिले हैं।
बतादें की उक्त अधिवक्ता हत्याकांड को लेकर कोतवाली में वकीलों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसमें तनाव के बाद पीएसी व पुलिस को तैनात किया गया था।


Comments