मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो
प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 16.01.2020 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या राखी त्यागी की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा तथा जनसुनवाई के पश्चात आयोग की सदस्या राखी त्यागी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की भी समीक्षा की जायेगी। इसके उपरांत पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता भी की जायेगी।
पीड़ित महिलाएं या उनकी ओर से कोई अन्य व्यक्ति दिनांक 16.01.2020 को पूर्वाहन 11 बजे तक महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्या के निस्तारण हेतु आवेदन कर सकता है। कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
#MaaydaTimes
#MuzaffarnagarNews