तितावी: तीन मेडिकल स्टोर में चोरी

मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो


तितावी क्षेत्र के बस स्टैंड लालूखेड़ी पर देर रात अज्ञात चोरों द्वारा तीन मेडिकल स्टोरों की छत में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
बता दें कि सभी मेडिकल स्टोर पुलिस चौकी से महज पचास मीटर की दूरी पर है, किन्तु चोरी की वारदात की पुलिस को भनक तक नही लगी।


चोरी की घटना को लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक लगभग हर तीन माह बाद बनाया जाता है दुकानों को निशाना। बताते चले कि डेढ़ माह पूर्व भी अज्ञात बदमाशों द्वारा हलवाई की दुकान से मिठाई व गैस सिलेंडर के अलावा इनवर्टर व बैटरी सहित लगभग तीस हजार का सामान चोरी हुआ था, पुलिस आज तक भी घटना का खुलासा नही कर पाई है।
#MaaydaTimes


Comments