मुज़फ्फरनगर में तीन और न्यायायिक अधिकारियों ने कार्यभार सम्भाला

मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो


इससे पहले यहाँ सात नए अधिकारियों की तैनाती हो चुकी है


हाईकोर्ट के निर्देश पर नवनियुक्त तीन न्यायायिक अधिकारियों ने मुज़फ्फरनगर में कार्यभार सम्भाला हैं। हार्दिक सिंह को सिविल जज जूनियर डिवीज़न कोर्ट नंबर 8 बनाया गया है, जबकि श्रीमती लक्ष्मी यादव को फ़ास्ट ट्रैक सिविल जज जूनियर डिवीज़न कोर्ट नंबर एक व गगन दीप को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट सिविल जज जूनियर डिवीज़न कोर्ट नंबर 2 बनाया गया है। अभी यह अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठ कर ट्रेनिंग ले रहे हैं।


गौरतलब है  की जिला जाजी मुज़फ्फरनगर के आधीन कोर्ट की संख्या 52 से बढ़कर 55 हो गई है। इनमे एडीजे स्तर के 17 व 3 फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के जज शामिल है, 4 कोर्ट परिवार कोर्ट व सिविल के 16 कोर्ट हैं। इनमे कुछ खाली चल रही हैं, सब मिलके  54 जिला जाजी में कोर्ट बनाएगें। एक कोर्ट बुढ़ाना  में व 54 मुज़फ्फरनगर में हैं, नवनियुक्त अधिकारियों के लिए कोर्ट की व्यवस्था की जा रही है।
#MaaydaTimes
#MuzaffarnagarNews


Comments