जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन पुलों का निरीक्षण


मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो


■ जिलाधिकारी ने दिये कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे शासन की योजनाओं के प्रति गम्भीर है। उन्होने जनपद में चल रही 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियेां को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने आज प्रातः काली नदी पर बन रहे पुल, मोती झील पर निर्माणाधीन पुल तथा शनि मंदिर के पास रामलीला टिल्ला न्याजुपुरा निर्माणाधीन सेतु का बारीकी से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि परियोजनाओं का शीघ्र पूर्ण किया जाये।


उन्होने कहा कि निर्माण साम्रगी मानकों के अनुसार होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी न रहे। उन्होने कहा कि अगर निर्माण कार्यो में कही व्यवधान हो रहा हो तो निसकेाच बताया जाये ताकि समय से उसका निराकरण कराया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम सदर अनुज मलिक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
#MaaydaTimes


Comments