लखनऊ || मायदा टाइम्स संवाददाता
यूपी सरकार की ओर से बड़ी खबर आ रही है, लापरवाही के चलते सरकार ले रही है बड़ा फैसला,
400 डॉक्टरों को बर्खास्त करने की तैयारी।
बीते जून में 850 डॉक्टरों के तबादले हुए थे, जिसमे 400 डॉक्टरों ने ज्वॉइन ही नहीं किया था।
DG मेडिकल से 5 नवंबर तक की रिपोर्ट की गई तलब। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने की तलब।
कभी भी जारी हो सकती है बर्खास्त होने वाले डॉक्टरो की लिस्ट।