शुक्रताल गंगा खादर से तीन चोरी के ट्रैक्टर बरामद


मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भोपा एमएस गिल के नेतृत्व में उप निरीक्षक जगपाल सिंह चौकी इंचार्ज शुक्रताल द्वारा दिनांक 02.10.2019 को ग्राम शुक्रताल गंगा खादर में हितेश के फार्म से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हितेश पुत्र चंद्रपाल निवासी कस्बा भोकरहेडी थाना भोपा मुजफ्फरनगर के कब्जे से तीन ट्रैक्टर जिनमें एक ट्रैक्टर स्वराज 855 फर्जी नंबर प्लेट के साथ, एक ट्रैक्टर बलवान बिना नंबर प्लेट का जिसके इंजन नंबर चेसिस नंबर अपठित हैं, एक ट्रैक्टर 475 डीआई बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुए।


अभियुक्त हितेश द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2012 से भारत के दूर-दूर के राज्यों से ट्रैक्टर चोरी करके यहां पश्चिम उत्तर प्रदेश में लाकर उनके फर्जी कागजात तैयार कराकर ऊँचे दामों पर किसानों को विक्रय करता है।


अभियुक्त के विरुद्ध थाना भोपा पर मुकदमा अपराध संख्या 560/19, धारा 420, 465, 414 भादवि पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।


गिरफ्तार करने वाले पुलिस पार्टी में उप निरीक्षक जगपाल सिंह, संजय राणा, लेखराज सिंह, कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, अनिल कुमार, लोकेंद्र कुमार, अनुज कुमार आदि रहे।


Comments