मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
◆ कड़ी सुरक्षा में किया गया जमशेद को कोर्ट में पेश।
◆ सीकरी के एक हत्याकांड में चार को हो चुकी है उम्र कैद।
सीकरी के पूर्व प्रधान गैंगस्टर जमशेद उसके भाई गुल सनव्वर, मुनव्वर व नदीम के विरुद्ध आज कोर्ट ने गैंगस्टर में आरोप तय कर दिए हैं।
अभियोजन की गवाही के लिए एक जनवरी 2020 नियत की गई है।
बता दें कि सभी चारों को सीकरी के सलीम हत्याकांड में गत 24 अगस्त को उम्र कैद की सज़ा हो चुकी है। इसके अलावा सीकरी के पूर्व प्रधान अम्मार हत्याकांड अभी कोर्ट में लंबित है उसमें भी जमशेद आरोपी है।
इस बीच गैंगस्टर जमशेद जो मिर्ज़ापुर जेल में उम्र कैद की सज़ा भुगत रहा है को आज कड़ी सुरक्षा में गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया, और सभी चारों पर आरोप तय किये गये।
#maaydatimes