SD मैनेजमेंट के छात्रों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की


मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


प्रकाश चौंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर ग्रहण की सदस्यता


विद्यार्थी सेना के जिलाध्यक्ष दिग्विजय पंवार की संस्तुति पर विद्यार्थिसेना के नगर अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने शिवम गौतम(ग़ांधी कॉलोनी) को SD मैनेजमेंट कॉलेज का कॉलेज प्रमुख नियुक्त किया


शिवसेना जिला प्रमुख नरेंद्र सिंह पंवार व जिला महासचिव शरद कपूर ने सभी छात्रों को भगवा पटका पहनाकर संगठन में शामिल किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही शिवसेना की विचारधारा को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।


युवासेना जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने नवनियुक्त कॉलेज प्रमुख शिवम गौतम को जल्दी ही 11 सदस्यों की टीम बनाने को कहा साथ ही कहा कि कॉलेज में छात्रों की विभन्न मांगों को शिवसेना के बैनर तले उठाते रहें।


इस अवसर पर जिला सचिव सचिन प्रजापति, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, दीक्षित कुमार, अनिरुद्ध कुमार, रजत कुमार, पंकज कुमार, तुषार वर्मा, वर्णित भारद्वाज आदि उपस्तिथ रहे।


Comments