सड़क किनारे पड़े विद्युत पोल से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो


जानकारी के अनुसार थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम निरगाजनी स्थित झाल पर सड़क के बिल्कुल पास एक विद्युत पोल टूटा हुआ पड़ा है। बताया जा रहा है कि इस विद्युत पोल में अभी भी करंट आ रहा है क्योंकि इस पुल पर विद्युत सप्लाई चालू थी लेकिन जर्जर होने के कारण यह टूटकर गिर पड़ा।


विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह पोल कई दिनों से सड़क किनारे ही पड़ा हुआ है, लेकिन विद्युत विभाग के किसी कर्मचारी ने अभी तक इसकी कोई सुध नही ली है।
सड़क किनारे पड़ा यह खम्भा किसी भी समय किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। आने जाने का आम रास्ता होने का कारण लोग करंट की चपेट में आकर किसी बड़ी घटना का शिकार हो सकते हैं।
#MaaydaTimes


Comments