मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
◆ कोर्ट ने एक हज़ार का किया जुर्माना
◆ जुर्माना अदा न करने पर एक सप्ताह की अतिरिक्त सज़ा होगी
◆ 2017 मे कूकड़ा रोड पर आरोपी सतेंद्र से बरामद हुआ था देसी कट्टा
25 अगस्त 2017 को थाना नई मंडी क्षेत्र के कूकड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी सतेंद्र पुत्र जवाहर निवासी नई मंडी क्षेत्र से अवैध कट्टा बरामद किया था। कट्टा बरामद होने पर उसे धारा 25 शास्त्र अधिनियम के तहत जेल भेज दिया था।
इस मामले के तहत न्यायालय द्वारा आरोपी पर एक वर्ष की सज़ा व एक हज़ार जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीजे 13 बीर सिंह की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से एडीजीसी ओम प्रकाश उपाध्याय ने पैरवी की।
#maaydatimes