बिजली उपभोक्ता अब किस्तों में कर सकेंगे बिल का भुगतान

लखनऊ || मायदा टाइम्स संवाददाता


यूपी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का फ़ैसला किया है।
अब 12 से 24 किश्तों में कर सकेंगे बकाया बिल का भुगतान।


4 किलो वाट तक के कनेक्शन धारकों के लिए बनाई गई योजना। 31 अक्टूबर तक के बिलों पर मिलेगी किश्तों में जमा करने की सुविधा कम से कम 1500 रुपये की बनेगी एक किश्त।
11 नवम्बर से 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन। पूरे प्रदेश के बिजली बकायेदार उठा सकेंगे लाभ।


Comments