बैंको व एटीएम की सुरक्षा को लेकर मीटिंग आयोजित हुई

मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो



आज दिनांक 21.11.2019 को SSP अभिषेक यादव के निर्देशन में बैंको/ATM की आंतरिक/बाहरी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए CO फुगाना द्वारा थाना भौराकलां व थाना फुगाना पर थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले समस्त बैंको के प्रबंधकों के साथ मीटिंग की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुद्ढ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।


सभी बैंको के प्रबंधकों से बैंको में सुरक्षा की दृष्टिगत लगाये गये चैन, अलार्म, CCTV कैमरे, आटो डॉयलर इत्यादि को पूर्ण रुप से सही रखने हेतु निर्देश दिये गये है तथा बैंक के कार्य के समय बैंक मैनेजर, बैंक स्टाफ एवं सिक्योरिटी गार्ड को सतर्क रहने, कैमरे की प्रतिदिन मानिटरिंग करने व संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की हिदायत दी गयी है। 
#maaydatimes


Comments