अयोध्या मामले पर DGP ओपी सिंह ने क्या कहा? जानिए!


लखनऊ || मायदा टाइम्स ब्यूरो



◆आगे आने वाले समय में कई चुनौतियां है।


◆सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के मद्देनज़र पुलिसिंग सुदृढ़


◆कम्युनिटी में कॉन्फिडेंस विकसित करने की कोशिश


◆पीस कमेटी की मीटिंग जारी


◆लोकल लेवल पर मीटिंग जारी


◆असमाजिक तत्व पर निगाह रखी जा रही है


◆कोई भी दंगा कामयाब नहीं होने दिया जाएगा


◆हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है। असामाजिक तत्व को चिन्हित किया गया है


◆सीनियर ऑफिसर्स हरेक मूवमेंट पर नज़र रखे हुए हैं।



◆अयोध्या के मद्देनज़र विशेष सुरक्षा प्रबन्ध


◆पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की मांग केंद्र से की गई है।


◆40 कम्पनी पैरा मिलिट्री फ़ोर्स हमें मिला है


◆सेक्टर जोन स्तर पर अयोध्या को बांटा गया है


◆आज CS और हमें सुप्रीम कोर्ट ने बुलाया था


◆हम लोग अयोध्या भृमण कर चुके हैं


◆673 लोगों के सोशल मीडिया एकाउंट पर नज़र रखी जा रही है


◆ज़रूरत पड़ने पर इंटरनेट को भी बंद किया जा सकता है।


◆31 ज़िले उत्तर प्रदेश के संवेदनशील हैं।


◆हमने टेरर फंडिंग पर काफी काम किया है


◆नेपाल से लगे सभी 9 जनपदों पर सक्रियता बढ़ा दी गयी है।


◆प्रदेश में एहतियातन हर जिले में अस्थायी जेलों का निर्माण।


Comments