मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
◆एसएसपी अभिषेक यादव का एक और बड़ा गुडवर्क।
◆अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि थाना जानसठ पुलिस द्वारा 02 शातिर अन्तराज्यीय वाहन चोर अभियुक्तों को गंगनहर पटरी चित्तौड़ा झाल के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 01 महेन्द्रा tuv 300 व मारुती स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की गयी। जिनसे विस्तृत पूछताछ के पश्चात उनकी निशादेही पर सहअभियुक्त 1-रविन्द्र सेठी पुत्र मंजीत सिंह निवासी शास्त्री नगर थाना नौचंदी जिला मेरठ 2-अबरार पुत्र मोबीन निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाढी गेट जनपद मेरठ के यहां से अलग अलग कुल 07 अदद चोरी की गाड़ियां बरामद की गयी हैं, जोकि वर्तमान में वांछित एवं फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. शाहवेज़ ज़ैदी पुत्र अज़ादार हुसैन निवासी चमारान खादरवाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर।
2. अफसर अली पुत्र इनाम अली निवासी ग्राम व थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामद गाड़ियों का विवरण
1. महेन्द्रा TUV 300 UP12AZ2941
2. मारुति सिफ्ट डिजायर DL3CBS8226
3. मारुति अर्टिका DL9CAB9661
4. इनोवा कार UP14AE8880
5. सेन्ट्रो कार DL10CA8985
6. होन्डा अमेज UK7BF2634
7. स्विफ्ट डिजायर कार UP16BT0956
8. स्विफ्ट डिजायर कार HR29W6826
9. इको मारुति कार DL3CCP2428
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग मुजफ्फरनगर व आस पास के क्षेत्रों से लोगो को झांसे में लेकर उनकी गाड़ियां दिल्ली एवं नोएडा में कम्पनियों में लगाने के नाम पर ले जाते थे और बाद में उन गाड़ियों को चोरी से अच्छे मुनाफे में अपने साथी रविन्द्र सेठी व अबरार की मदद से फर्जी कागज बनवाकर अच्छे दामों पर बेच देते थे।
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जानसठ, शाहपुर आदि थानो पर चोरी एवं धोखाधड़ी के मुकदमें पंजीकृत है। वहीं एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया है।