20,000 का इनामी अंतर्राज्यीय ड्रग माफ़िया वाहिद उर्फ गर्दा गिरफ़्तार

शामली | मायदा टाइम्स संवाददाता


थाना झिंझाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ो कार्रवाई।


पुलिस ने 20 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी व अंतरराज्यीय ड्रग माफ़िया को भारी मात्रा में नशे के समान की खेप के साथ गंगोह से किया किया है।


क़रीब 4 महीने पहले, इस अभियुक्त व इसके साथियों के ऊपर दबिश दी गई थी, 20 क्विण्टल से अधिक मात्रा में डोडा चूर्ण बरामद हुआ था। 3 बदमाश गिरफ़्तार हुए थे, मगर यह माफ़िया मौक़े से फ़रार हो गया था।


यह उत्तर प्रदेश की अब तक की एक बार में सबसे बड़ी बरामदगी थी।


पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि नशे की यह खेप ये बदमाश राजस्थान व मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित इलाक़ों से लेकर आते हैं और मेरठ-करनाल रोड पर स्थित ढाबों पर सप्लाई करते हैं।


इसकी गिरफ़्तारी से कैराना-झिंझाना इलाक़े में काम कर रहे नशे के सौदागरों का रैकेट पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।


Comments