मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
सादात हॉस्टिल में हो रही मतगणना में कुल 16 राउंड में 13 राउंड के नतीजे आने के बाद, अध्यक्ष पद पर अमजद अली अपने प्रतिद्वंद्वी सादिक़ ज़हीर एडवोकेट से ज़बरदस्त बढ़त बनाये हुए है,
साथ ही सचिव पद पर नादिर अब्बास (शौज़ी) अपने प्रतिद्वंद्वी कामरान हसनैन एडवोकेट से बढ़त बनाते हुए लगभग जीत तय कर चुके हैं।
बता दे कि जीत के तरफ बढ़ रहे ग्रुप के समर्थकों में खुशी की लहर है, समर्थकों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देना शुरु कर दिया है।