मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
◆सन 2000 में हुआ था विक्की त्यागी सहित 4 के विरुद्ध मामला दर्ज
गत सन 2000 में डॉक्टर सुभाष त्यागी की पुत्री व गैंगस्टर विक्की त्यागी की साली रश्मी त्यागी के अपहरण कांड के मामले में आरोपी विक्की की पत्नी मीनू त्यागी को आज दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई 15 अक्टूबर तक स्थगित कर दी है।
अभियोजन सूत्रों के अनुसार विक्की त्यागी की सास राज रानी ने अपने दामाद विक्की त्यागी उसकी माँ सुप्रभा, बहन इंदु त्यागी व पत्नी मीनू त्यागी के विरुद्ध बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें कोर्ट में सभी 4 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हुए थी। अभियोजन की ओर से वादियां राजरानी व ससुर डॉ सुभाष त्यागी सहित गवाही हुई थी। जब मामले की सुनवाई अंतिम दौर में थी तो हाइकोर्ट से सुनवाई पर स्थगन मिल गयाऔर 2005 से मामला कोर्ट में स्टे के कारण लंबित था।
अचानक स्टे टूट जाने पर सुनवाई कोर्ट में पुनः शुरू हो गई है। इसमे मुख्य आरोपी विक्की त्यागी की मौत हो चुकी है। जबकि विक्की की मां सुप्रभ, बहन इंदु त्यागी व पत्नी मीनू त्यागी आरोपी बचे है। मामले में अभी बहस पूरी नही हो पाई है।
आज वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नही हो सकी और ऐडीजे 9 राधेय श्याम यादव ने बहस पूरी करने के लिए सुनवाई 15 अक्टूबर तक स्थगित कर दी। मामला बहुत पुराना है इस लिए सुनवाई जल्द पूरी होने की आशा की जा रही है। आज कोर्ट में मीनू ही पेश हुई जबकि सुप्रभा व इंदु त्यागी कोर्ट में पेश नही हुए, उनकी ओर से हाज़री माफी दी गई।
आज दूसरे दिन भी कोर्ट में कई चर्चित की पेशी होने से सुरक्षा के इंतेज़ाम कड़े रहे।