पुलिस चौकी से ही सिपाही की बाइक उड़ा ले गए चोर

मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


पुलिस चौकी भी अब सुरक्षित नही रही हैं।


रोहाना चौकी में खड़ी सिपाही की बाईक को चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।


रोहाना चौकी से देर रात डायल 100 पर तैनात चालक की बाइक UP12 AB 7871 चोरी होने की घटना सामने आई है।


चौकी में बाईक खड़ी करने के बाद पीआरवी पर ड्यूटी करने गया था चालक, रोहाना चौकी क्षेत्र में चल रही पीआरवी 2193 पर तैनात है चालक कपिल।


चौकी से बाईक चोरी की घटना हुई सीसीटीवी में कैद


Comments