मुज़फ्फरनगर: सादात हॉस्टिल का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न


मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


"अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा" मुज़फ्फरनगर ( रजि०) की प्रबन्ध कमैटी का चुनाव आज पुलिस-प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। कल 30 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगी।


आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम तक चली, कमैटी के कुल 431 वोटों में 392 वोट डाले गए। सभी पदों के उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में बंद हो गई।


अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट तथा सादिक़ ज़हीर एडवोकेट के बीच जबकि सचिव पद पर नादिर अब्बास तथा कामरान हसनैन एडवोकेट के बीच कड़ा मुकाबला रहा।


बता दें कि आज दिनभर सादात हॉस्टिल में लोगों का जमावड़ा लगा रहा, और दोनों पक्षों के समर्थक हार-जीत के कयास लगाते रहे। सुरक्षा के मद्देनजर सादात हॉस्टिल में मतदान के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।


Comments