मुज़फ्फरनगर: सादात हॉस्टिल में चुनाव कल

मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


शहर की पुरानी अंजुमन (संस्था) "अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा" मुज़फ्फरनगर ( रजि०) जो कि सन 1929 से रजिस्टर्ड है, पहली बार इस अंजुमन की प्रबन्ध कमैटी का चुनाव कल 29 अक्टूबर को होने जा रहा है।


इस संस्था में लगभग 431 सदस्य मौजूद हैं। यही सदस्य कल के चुनाव में संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, (4) सहसचिव व 11 सदस्यों का चुनाव करेंगे। 


अध्यक्ष पद पर अमजद अली एडवोकेट तथा सादिक़ ज़हीर एडवोकेट के बीच कड़ा मुकाबला है, जबकि सचिव पद पर नादिर अब्बास तथा कामरान हसनैन एडवोकेट के बीच मुकाबला है। 


बता दें कि कल होने वाले चुनाव में सभी पदों पर आमने-सामने का कड़ा मुकाबला है, जिसके तैयारियां पिछले कई दिनों से ज़ोरों पर हैं। 


चुनाव का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। आगामी 30 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।


गौरतलब है कि उक्त चुनाव संस्था के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता नासिर अली ज़ैदी एडवोकेट के नेतृत्व में उनके 6 सहायकों में वहीद उल ज़फ़र उर्फ खुर्रम (सन्धावली) व अनवर अली (खुजेड़ा) आदि के द्वारा कराया जाएगा।


Comments