मुज़फ्फरनगर: सादात हॉस्टिल में मतगणना शुरू


मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


आर्य समाज रोड स्थित सादात हॉस्टिल में आज "अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा" मुज़फ्फरनगर ( रजि०) की प्रबन्ध कमैटी के हुए चुनाव की मतगणना पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में शुरू हो गई है। 
एसडीएम कुमार भूपेंद्र की निगरानी में हो रही मतगणना, एसआई राधेश्याम यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद।


Comments