कुख्यात अपराधी सहदेव के गैंग को किया गया सूचीबद्ध

 मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


कुख्यात अपराधी गैंग लीडर सहदेव पुत्र किरण सिंह निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुज़फ्फरनगर का गैंग उत्तर-प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ, सहित उत्तराखण्ड राज्य में सक्रिय है। इस गैंग का अपराध करने का तरीका (हत्या करके अवैध तरीके से धन अर्जित ) करने वाला सक्रीय गैंग है।


उक्त गैंग को जनपद मुजफ्फरनगर स्तर पर डी-63 (सहदेव गैंग) स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है।


सहदेव गैंग के सदस्य



1- सहदेव पुत्र किरण सिंह निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुज़फ्फरनगर (गैंग लीडर)।
2- अजीत पुत्र जगपाल निवासी  ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुज़फ्फरनगर ।
3- विचित उर्फ़ मोंटू उर्फ़ मोंटी पुत्र रणवीर निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुज़फ्फरनगर । 
4-भोलू उर्फ़ अमरदीप पुत्र रविंद्र निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुज़फ्फरनगर । 
5- श्रीकांत उर्फ़ बबलू पुत्र विक्रम सिंह  निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुज़फ्फरनगर । 
6- मंजीत उर्फ़ टोनी पुत्र सुशील मूंछ  निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुज़फ्फरनगर । 
7- वासू उर्फ़ उत्तम उर्फ़ दीपक चौधरी निवासी ग्राम डेरा इलाहीपुरा थाना सदर बाज़ार  जनपद सहारनपुर ।


अभियुक्त सहदेव पुत्र किरण सिंह थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0स0-131/19 धारा-302.120B.34 Ipc में जेल में निरुद्ध है।


Comments