मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
जमियत उलमा ए हिंद पश्चिम उत्तर प्रदेश के सैक्रेटरी कारी जाकिर हुसैन ने भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर कारी जाकिर हुसैन ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत ने किसान मज़दूर एवं पिछड़ों की लड़ाई लड़ देश में एक मिसाल कायम की थी, वह समाज में सर्वमान्य नेता थे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत उस विरासत को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ आगे बढा रहे हैं। नरेश टिकैत देश में एकता भाइचारे की मिसाल बने हुए हैं। वह किसान मजदूर कमजोर वर्ग की आवाज़ है।
कारी जाकिर हुसैन ने कहा कि मौलाना महमूद मदनी के आह्वान पर जमियत उलमा ए हिंद ने ऋषिकेश से गुजरात तक वर्क्षारोपण अभियान चलाकर लाखों वर्क्ष लगाये। समय समय पर जमियत यूथ क्लब के युवा नशा मुक्ति स्वच्छ भारत अभियान व जल बचाव अभियान के अन्तर्गत कार्य कर लोगों को विभिन्न प्रकार से देश सेवा के लिए जागरुक करते हैं।
कांवड़ यात्रा के दौरान प्रति वर्ष जमियत कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगा कर कांवड़ सेवा करते हैं। चाहल टिकैत ने कहा कि भाकियू भी वर्क्षारोपण के माध्यम से देश में हरियाली के लिए प्रयासरत है और बड़ी संख्या में वर्क्ष लगाने का काम कर रही हैं। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम सब मिलकर देश की एकता अखण्डता व आपसी सौहार्द के लिए काम करें, उन्होंने कहा कि मै मौलाना महमूद मदनी के सामाजिक काम से बहुत खुश होता हूँ। उनके कार्य देश व समाज के लिए अति सराहनीय है।
इस अवसर पर समाजसेवी कमल मित्तल, कारी अब्दुल माजिद, कारी सादिक, उपेन्द्र् बालियान, जगपाल सिंह आदि मौजूद रहे।