गुलशन पॉलिओल्स कम्पनी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प आयोजित


मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


जानसठ रोड स्थित गुलशन पॉलिओल्स लि० में आज निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प को डॉ० सी.के. जैन प्रबंधक निदेशक व निर्मल आई इंस्टिट्यूट ऋषिकेश के कुशल एंव प्रशिक्षित डॉक्टरों के सहयोग से आयोजित किया गया।


कैम्प में नेत्र परीक्षण से लेकर दवाईयां व चश्मे आदि सभी सुविधाएं मुफ्त में दी गई। कैम्प में लगभग 500 मरीज़ों के परीक्षण के बाद मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए ऋषिकेश ले जाया गया। जिनका आने जाने से लेकर खाना व ऑपरेशन के प्रबंध सभी सुविधाएं गुलशन पॉलिओल्स लि० कम्पनी द्वारा किया जाएगा।


इस अवसर पर कम्पनी के अधिशासी निदेश ऐ. के. वत्स, एम.एल. बंसल, एल.बी. जैन, एस.के. रज़ा, आनन्द शर्मा, अमित कुमार, सचिन शर्मा, विपिन शर्मा, सागर, सुशील कुमार, मनजीत आदि का विशेष सहयोग रहा।


Comments