ईमाम हुसैन अ. के चालीसवें पर आँखे हुई नम


मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


आज इमाम बारगाह नदीवाला में हर साल की तरह ईमाम हुसैन अ. के चालीसवें की मजलिस का आयोजन किया गया। बाद मजलिस शिया सोगवारों ने जुलूस निकालकर खूनी मातम किया, इस दौरान अलम व ज़ुलजना बरामद किया गया।
जुलूस मुख्य रास्तों से होता हुआ काली नदी स्थित करबला पहुंचा।


इसके अलावा मुज़फ्फरनगर जनपद के अलग-अलग जगहों चित्तौड़ा, कवाल व जानसठ आदि में भी चालीसवें की मजलिसों का आयोजन किया गया।


Comments