मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
◆सादात हॉस्टिल में पहली बार हुआ दिलचस्प चुनाव
◆विजयी पक्ष के पूरे ग्रुप ने जीत का परचम लहराया।
◆अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को दी करारी शिकस्त।
सादात हॉस्टिल की प्रबन्ध कमैटी के चुनाव में आज शांतिपूर्ण मतगणना समाप्त हुई। सुबह करीब 10 बजे से मतगणना शुरू हुई जो रात 8 बजे तक संपन्न हुई। 431 मतों में कुल 392 मत डाले गए थे, मतगणना के दौरान कुल 16 राउंड गिनती कराई गई, जिसमे प्रत्येक राउंड में 25-25 मतों की गिनती कराई गई। एसडीएम कुमार भूपेन्द्र की मौजूदगी में मतगणना सम्पन्न हुई, इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र एसआई राधेश्याम यादव पुलिस बल के साथ मतगणना स्थल पर डटे रहे।
बता दें कि 13वां राउंड पूरा होते ही जीतने वाले पक्ष के समर्थकों ने मिठाई बांटनी शुरू कर दी थी, साथ ही 'मायदा टाइम्स" की लगातार लाइव कवरेज की भी काफी प्रशंसा की गई।
-:चुनाव परिणाम:-
अध्यक्ष पद:
कमैटी के अध्यक्ष पद पर अमजद अली (बेलड़ा) ने अपने प्रतिद्वंद्वी सादिक़ ज़हीर एडवोकेट (बिलासपुर) को 119 मतों से हराकर जीत हासिल की, अमजद अली को कुल 250 मत हासिल हुए जबकि सादिक़ ज़हीर एडवोकेट को 131 मत ही हासिल हो सके।
उपाध्यक्ष पद:
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर एक तरफा मुकाबला देखने को मिला जिसपर शान ज़ैदी (वहलना) का कब्जा रहा उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी नियाज़ मेंहदी (ककरौली) को 143 मतों से हराकर शिकस्त दी। शान ज़ैदी को कुल 251 मत प्राप्त हुए जबकि नियाज़ मेंहदी को 117 मत ही मिल सके।
सचिव पद:
सचिव पद पर सबसे ज़्यादा निगाहे टिकी थी, क्योंकि एक तरफ इस पद की दावेदारी में युवा चेहरा नादिर अब्बास उर्फ शौज़ी (भिक्की) मैदान में थे तो उनके सामने वरिष्ठ अधिवक्ता कामरान हसनैन एडवोकेट (जौली) खड़े थे, इस मुकाबले में नादिर अब्बास ने अपने प्रतिद्वंद्वी कामरान हसनैन एडवोकेट को 60 मतों से हराकर जीत का परचम लहराया, नादिर अब्बास को कुल 219 मत प्राप्त हुए जबकि कामरान हसनैन एडवोकेट 159 मतों को ही हासिल कर सके।
सहसचिव पद:
हसीन हैदर 232 > फर्रुख रज़ा ज़ैदी 141
खुर्रम अली 248 > हिलाल मेंहदी 158
मसरूर इकबाल 222 > मौ० आशिक 121
ज़हीर हसन (पप्पू) 198 मत > नसीम अब्बास 144
सदस्यगण:
(1) अली अब्बास 236 > अफ़रोज़ ज़ैदी (बब्बू) 150
(2) अली हादी 231 > अली हैदर 139
(3) हसन मोहसिन ऐड 223 > अंजुम अब्बास 147
(4) हुसैन जाफ़र 238 > अली अख्तर काज़मी 144
(5) मुज़फ्फर हुसैन 231 > ऐजाज़ रज़ा 142
(6) मज़ाहिर अकबर 226 > बिलाल अब्बास 153
(7) मौ० शाहिद (ग़िज़ाल) 235 > कैसर अब्बास 142
(8) महताब हैदर 217 > कौसर रियाज़ 150
(9) नुसरत रियाज़ 231 > काशिफ़ रज़ा 147
(10) नवेद हैदर 214 > साजिद अब्बास 146
(11) रौनक अफ़रोज़ 228 > X
मतगणना अफसरों में वरिष्ठ अधिवक्ता नासिर अली ज़ैदी एडवोकेट, नसीम हैदर ज़ैदी एडवोकेट, वहीद उल ज़फ़र (खुर्रम), फूल मियाँ ज़ैदी एडवोकेट, साहिल ज़ैदी व आज़म ज़ैदी मौजूद रहे।
इसके अलावा मतगणना स्थल पर रौनक अली एडवोकेट, आबिद अब्बास, नजरू मियां, साजिद अब्बास, कौसर ज़ैदी एडवोकेट, पूर्व प्रमुख ज़िल्ले हैदर, नईम हैदर एडवोकेट, असग़र मेंहदी एडवोकेट, पूर्व प्रधान मौ० अफरोज़, अज़हर अब्बास, हसीन हैदर एडवोकेट, नईम अब्बास एडवोकेट, शमीम हैदर, ज़हूर मेंहदी, जलाल अब्बास, अफसर मेंहदी, मौ० नबी, नजफ़ अली, नज़र अब्बास, हसन अब्बास, शहज़ाद नबी, अरूज एडवोकेट, नवाज़िश ज़ैदी, मुनिस रज़ा, ज़ुहैर ज़ैदी, आरिज़ मुज्तबा, खुर्शीद असग़र, हसीन ज़ैदी, हुसैन अब्बास आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।