18 वर्षीय रितिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स ब्यूरो


शाहपुर कस्बे के मेन रोड पर स्थित रामानंदी एकेडमी के मालिक मुकेश वर्मा के इकलौते पुत्र 18 वर्षीय रितिक उर्फ बंटी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।


परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा तो रह गए सन्न, पूरे कमरे में खून की छीटे, खोपड़ी उड़ा शव के पास मिला 315 बोर का तमंचा। एसडीएम बुढाना दीपक कुमार, सीओ बुढाना विजयप्रकाश सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।


Comments