तावली ऑनर किलिंग मामले में 5 के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो 


गत 21 जून को थाना शाहपुर के ग्राम तावली में 22 वर्षीय शबीना के परिजन द्वारा गाला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने आज मृतक के भाई सलीम सहित 5 के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है, तथा अग्रिम कार्रवाई के लिए 5 अक्टूबर नियत की है, मामले की चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई.
गत 21 जून को 22 वर्षीय शबीना का गला रेता हुआ शव ग्राम तावली में मिला था, बाद में शाहपुर पुलिस ने 27 जून को मामला खोलकर मृतक के भाई सलीम सहित कई को गिरफ्तार किया था. 
आज शाहपुर पुलिस ने सलीम, अब्बास, खालिद, हसन व इकरार के विरुद्ध धारा 302 सहित कई धाराओं में सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.


Comments