संजीव जीवा और अनिल दुजाना कोर्ट में हुए पेश

मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो



आज गेंगस्टर कोर्ट में चर्चित संजीव उर्फ जीवा को कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया लेकिन, कोर्ट के जज अवकाश पर होने से सुनवाई 9 अक्टूबर तक स्थगित हो गई है.


एक दूसरे मामले में चर्चित अनिल दुजाना को खाद व्यापारी हत्याकांड में कोर्ट नंबर 13 में पेश किया गया, वहां भी सुनवाई 3 अक्टूबर तक स्थगित हो गई. 


छपार में खाद व्यापारी की हत्या में अनिल दुजाना आरोपी है जिसे महाराजगंज जेल से यहां पेश किया गया था.


Comments