मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सूजड़ू चुंगी स्थित मार्किट में छापा मारकर पकड़ी गई नकली शराब बनाने की फैक्ट्री से गिरफ्तार किए गए आरोपियों नौशाद व शहज़ाद की जमानत अर्जी आज विशेष जज पंकज अग्रवाल ने खारिज कर दी है। जबकि दूसरे गिरफ्तार आरोपियों इफ्तेखार, इमरान ने अभी तक ज़मानत अर्जी दाखिल नही की है।
सुनवाई के दौरान विशेष अभियोजक यशपाल सिंह व एडीजीसी अंजुम खान ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि छापे के दौरान भारी तादाद में नकली शराब बरामद हुई थी जो संगीन अपराध है।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने थाना प्रभारी समय पल अत्रि के नेतृत्व में छापा मारकर भारी तादाद में नकली शराब पकड़ी थी, पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।