नाहिद हसन के घर पहुंची पुलिस, कैराना छावनी में तब्दील

शामली/ कैराना
सपा विधायक नाहिद हसन द्वारा एसडीएम व सीओ कैराना के साथ अभद्रता करने के मामले में आज पुलिस उनके घर पहुंची.


सपा विधायक को पुलिस प्रशासन द्वारा तीन बार समय दिए जाने के बाद भी विधायक गाड़ी के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए,


 पुलिस ने विधायक के खिलाफ कोर्ट से जारी कराएं एनबीडब्ल्यू वारंट,


 कैराना में भारी पुलिस फोर्स और अर्ध सैनिक बल तैनात छावनी में तब्दील,


सीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नाहिद हसन के घर पहुंची पुलिस,


जिला अधिकारी शामली अखिलेश सिंह व एसपी शामली अजय कुमार ने भी कैराना में डाला डेरा।


@maaydatimes


Comments