मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर में नवसर्जित एमएसीटी कोर्ट (न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के जज डॉ अजय कुमार को बनाया गया है। वह अभी तक मुज़फ्फरनगर में परिवार न्यायालय के प्रधान जज थे।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के दिनांक 27 सितंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार मुज़फ्फरनगर में परिवार न्यायालय के प्रधान जज डॉ अजय कुमार को नवसर्जित एमएसीटी कोर्ट का जज नामित किया गया है, बता दें कि अभी तक ऐसे मामले सामान्य कोर्ट में ही चल रहे थे।