मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
●फिरौती न मिलने पर दो लोगों की कर दी गई थी हत्या।
●2011 में पुरकाजी के ग्राम नगला दुदाहेड़ी में हुई थी घटना।
गत 8 दिसंबर 2011 को पुरकाजी के ग्राम नंगला दुदाहेड़ी में दो ग्रामीणों ज्ञान सिंह (25) व राजपाल (45) का फिरौती के लिए अपहरण के बाद हत्या के मामले में एक आरोपी कलीम उर्फ कालू को आज कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई है, जबकि 4 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है।
मामले की सुनवाई एडीजे 11 राजेश भारद्वाज की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी कमल कुमार ने पैरवी कर 14 गवाह के बयान दर्ज कराए।