मेरठ में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मारी गोली

मेरठ || मायदा टाइम्स ब्यूरो



थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हरि के पुल पर एक युवक को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है।
शाहबाज नाम के युवक को गोली मारी गई है।
जानकारी के मुताबिक युवक को पहले दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया बाद में गोली मार दी गई। युवक को बचाने आई भीड़ पर भी तानी गई पिस्टल। घायल युवक को हापुड़ रोड जगदंबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि शाहपीर गेट के सामने हाशिमपुरा का रहने वाला है घायल युवक।
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की घटना।


Comments