इटावा || मायदा टाइम्स संवाददाता
लुटेरों ने लूट करने के लिए अपनाया नया तरीका,
बाइक सवार बदमाशों ने मंदिर में जाकर नशीला प्रसाद चढ़ाया और आसपास के ग्रामीणों को खिलाया, जिसके बाद जब ग्रामीणों को बेहोशी छाने लगी तो बदमाशो ने 4-5 घरो में लूट की घटना को अंजाम दिया।
अज्ञात बदमाशों ने सहसो थाने के अंतर्गत भोया गाँव में की लूट। 16 लोगो की तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। प्रसाद खाने वालों में बच्चें और महिलाएं भी थी शामिल।