किदवईनगर में इमाम सैय्यदे सज्जाद अ. की शहादत पर मजलिस आयोजित, मातमी जुलूस बरामद हुआ


मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


(रिपोर्ट: शुजा ज़ैदी)


 


मंगलवार को मौहल्ला किदवईनगर में हर साल की तरह इस साल भी शिया सोगवारों ने इमाम सैय्यदे सज्जाद अ. की शहादत के मौके पर मजलिस का आयोजन किया, बाद मजलिस मातमी जुलूस बरामद किया गया. जुलूस में शिया सोगवारों ने नौहाख्वानी व सीनाजनी बरपा की.


मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना शब्बर हुसैन ने बताया की इस्लाम धर्म अमन और शांति का पैग़ाम देता है, और दुनियाभर में फैले हुए आतंकवाद की निंदा करता है. मातमी जुलूस जैनबया चौक से होता हुआ जाहिद हॉल पहुचंकर मुकम्मल हुआ.


आयोजित की गई मजलिस में हुसैनी कमेटी व किदवईनगर के मोमनीन का सहयोग रहा. इस मौके पर राजू डीलर, शबाब, अफरोज़ ज़ैदी, डाक्टर हसन मेहदी, परवेज़ आलम, अब्दुल मुत्तलिब, मौ. आरजू, रहबर ज़ैदी, नदीम अब्बास नकवी, अमान अली, शबी हैदर, वाहिद अली, अनवर अली, काशिफ सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे. 


Comments