मुजफ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो
थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गाँव भिक्की में आज सवेरे केवल 20 दिनों की दो मासूम बच्चियों के गायब होने की सूचना पुलिस की दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी.
पुलिस द्वारा की गई तहकीकात के बाद पता चला की कलयुगी मां ने ही अपनी दोनो मासूम बच्चियों को तालाब में फेंक दिया था, बताया जाता है की पति द्वारा पैसे ना कमाने से परेशान माँ ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है, पुलिस ने जांच के बाद कलयुगी मां को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों मासूमों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौरतलब है की दो नवजात बच्चियों के गायब होने से गांव मे आज सवेरे से तनाव बना हुआ था.
सिखेड़ा पुलिस की गहनता से की गई जाँच ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया और कलयुगी माँ को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
@maaydatimes