मुज़फ्फरनगर, शहर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश जैन ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि उनके अस्पताल पर अब रोबोटिक सर्ज़री से घुटनों के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है!
जिसके लिए उनके पुत्र डॉ. अनुभव जैन ने विदेश जाकर विशेष रूप से ट्रेनिंग ली है।
रोबोटिक सर्जरी में लगभग ₹260000 खर्च होंगे, इससे पहले वर्धमान हॉस्पिटल सादे तरीके से सर्जरी में 220000 रुपए का खर्च होता था.
@maaydatimes