अलग-अलग रिश्वत लेने के मामले में हुई गिरफ्तारी

नोएडा || मायदा टाइम्स संवाददाता


एनओसी के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में फायर इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।


रिश्वत में 80 हजार रुपये लेने की ऑडियो हुई थी वायरल, जांच के बाद एनओसी के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप सही पाए जाने पर हुई कार्रवाई। शासन में शिकायत के बाद एफएसओ कुलदीप कुमार पर हुई कार्रवाई।


बता दें कि सेक्टर 2 में बने फायर स्टेशन के इंचार्ज है कुलदीप कुमार। रिश्वत लेकर नोएडा में दी जाती हैं फायर की एनओसी। फायर इस्पेक्टर पर कार्रवाई के बाद अग्निशमन विभाग में मचा हड़कंप।


 


देहरादून || मायदा टाइम्स संवाददाता


रिश्वत लेते सीनियर बैंक मैनेजर गिरफ्तार।


50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाँथों CBI ने किया गिरफ्तार, रिकवरी एजेंट ए के शर्मा से माँगी थी रिश्वत।


बैंक ऑफ बड़ौदा के सिनियर बैंक मैनेजर है जुनैद खान, CBI के अधिकारियों ने की छापेमारी की पुष्टि।


@maaydatimes


Comments