आसिफ़ ज़ाएदा हत्याकांड: शाहरुख सहित सभी आरोपी सबूत के अभाव में बरी

मुज़फ्फरनगर || मायदा टाइम्स ब्यूरो


●कुख्यात आसिफ ज़ाएदा की पुलिस अभिरक्षा में मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर हुई थी हत्या।


गत 17 अप्रैल 2015 को कोर्ट में पेशी के बाद वापस नैनी जेल लेजाए जा रहे कुख्यात आसिफ ज़ाएदा की पुलिस अभिरक्षा में मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में चर्चित 50 हज़ार के इनामी रहे शाहरुख पठान व उसके 4 साथियों फैसल, शोबी, रिहान व साजिद उर्फ काला  को आज कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है।


मामले की सुनवाई एडीजे 5 गैंगस्टर कोर्ट वीरेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट में हुई, बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ज़ुलकरण सिंह व मौहम्मद रिज़वान ने पैरवी की, आरोपियों में एक को छोड़ कर सभी जेल में हैं।
गौरतलब है कि घटना के संबंध में रेलवे पुलिस जीआरपी ने हत्याकांड में 5 के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी।


Comments